Type Here to Get Search Results !

invitation letter for birthday party in hindi / दादा जी को अपने जन्मदिन पर निमंत्रण पत्र लिखे

दादा जी को अपने जन्मदिन पर निमंत्रण पत्र लिखे (Write an invitation letter to grandfather on his birthday in Hindi)


उत्तर :-

आदरणीय दादाजी,

सादर चरण स्पर्श.

आपक़ो यह जानकार खुशी होंगी कि मेरा जन्मदिवस 28 अप्रैल को मनाया जायेगा। मेरी हार्दिक इच्छा है कि आप इस दिन मे आकर जन्मोत्सव में सम्मिलित हों, ताकि हमारी खुशी दोगुनी हो जाये , उस दिन जलपान आदि के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रखा गया है जिसमें बच्चो के नृत्य, गायन, जोक, पहेली आदि होंगे, इसके बाद बड़ों के द्वारा संगीत और कवि-सम्मेलन का अति सुन्दर कार्यक्रम होगा.

आशा है आप अवश्य ही हमारे जन्मदिन पर सम्मिलित होंगे,आदरणीय दादीजी को सादर चरण स्पर्श.


आपका आज्ञाकारी पौत्र

01 मार्च 2029

रेहान 

मकान संख्या- 0095

कांके रांची

झारखण्ड 




Tags

Post a Comment

0 Comments